(रीट परीक्षा की तैयारी के लिए सबसे महत्वपूर्ण  टिप्स)

रीट की परीक्षा होने कम समय शेष रह गया है इसलिए अभ्यार्थियों को योजना बनाकर पढ़ाई करनी होगी एक्सपर्ट ने बताया कि अब नए टॉपिक पढ़ने के बजाए अब तक जो पढ़ा हैं उसी के दोहराव पर अधिक ध्यान दें, प्रतिदिन पाठ्यक्रम के महत्वपूर्ण अध्ययन का संक्षिप्त अध्ययन अवश्य करे | पाठ्यक्रम के दोहराव के लिए प्रत्येक विषय के लिए समय निकालकर उसे कुछ अनुभागो में बांट लेना चाहिए |पाठ्यक्रम के जो बिंदु माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की पुस्तको मैं हैं उन्हें एक बार अवश्य पढ़ना चाहिए | परीक्षा में पूछे जाने वाले समझ पर आधारित विश्लेषणात्मक प्रश्न लंबे समय तक दिमाक में रह सकते हैं | लेकिन तथ्यात्मक बिन्दुओं के भूलने की सम्भावना अधिक रहती हैं | इसलिए अंतिम समय में भाषा, व्याकरण, मनोविज्ञान संबंधित विषयों के तथ्यात्मक बिन्दुओ का दोहराव अधिक आवश्यक हैं | हमेशा कम से कम एक स्तरीय मोडल प्रश्न पत्र निर्धारित समयावधि में हल करना नितांत आवश्यक हैं | कमजोर पक्ष व् इस दौरान होने वाली खामियों पर विशेष ध्यान देकर उसे सुधरने का प्रयाश करे |

REET 2020(Preparation Tips for REET)

REET की परीक्षा के एक दो दिन पहले पेपर आउट होने की खबरे चलना भी सामान्य बात हो चुकी हैं | अभ्यार्थी इन बातों से दूर रहते हुए अपनी तैयारी पर ध्यान रखे, समय के अधिकाधिक सदुपयोग के लिए परीक्षा के दिनों में सोशल मीडिया से दुरी बनाना बेहतर होगा | अक्षर ऐसा होता हैं की तैयारी के दबाव में परीक्षा से कुछ दिन पहले परीक्षार्थी को ऐसा लगने लगता हैं की उसे कुछ भी याद नहीं हैं | वास्तव में ऐसा तनाव और चिंता के कारण होता हैं | पहले किया हुआ अध्यन परीक्षा कक्ष में एकाएक ताजा हो जाता हैं | तनाव से बचने के लिए अकेले तैयारी करने की बजाय समूह में तैयारी करना अधिक बेहतर होगा | पाठ्य सामग्री अध्ययन के बाद उस पर चिन्तन मनन करे | योग व्यायाम और खेल के लिए भी पर्याप्त समय निकाले | परीक्षा के कुछ दिन पहले स्लेबस पर एक नजर जरुर डाले, जिससे जो टॉपिक छुट रहा हैं वो फिर से याद हो सके |

बेहतर तैयारी की अंतर्दृष्टि के लिए, मैं आपको सिर्फ कोचिंग वाले ऑनलाइन लर्निंग ऐप से सीखने की सलाह दूंगी। एप्लिकेशन आपको घर बैठे सुरक्षित कई अध्ययन सामग्री के साथ मिलता है।

अभी  एप्लिकेशन डाउनलोड करें और REET परीक्षा के लिए बेहतर तैयारी का अनुभव करें।

For More information Visit coachingwale.com